Cochin Shipyard Job Vacancy 2022

कुल 46 रिक्तियां

आवेदन शुल्क:- शुल्क नहीं

शैक्षणिक योग्यता:- 10 वी कक्षा उत्तीर्ण

कोचिन शिपयार्ड में इन पदों पर भर्ती फिक्स टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड की मुंबई शिप रिपेयर यूनिट में होगी.

कोचिन शिपयार्ड में कुल 46 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक इन सेलेक्शन के माध्यम से होगा.

उम्मीदवारों को अपने वॉक इन सेलेक्शन के दिन ही निश्चित प्रारूप के आवेदन फॉर्म सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट्स के साथ सीएसएल मुंबई शिप रिपेयर यूनिट में लगाए गए ड्रॉप बॉक्स में जमा करना है.

नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। ध्यान रहे, योग्यता के बाद किसी भी संगठन में 6 महीने से कम के अनुभव पर विचार नहीं किया जाएगा।

मैकेनिकल- 2 पद क्वॉलिटी इंस्पेक्शन (हल्)- 3 पद क्वॉलिटी इंस्पेक्शन (मशीनरी)- 3 पद क्वॉलिटी इंस्पेक्शन (वॉल्व एवं पंपिंग)- 2 पद क्वॉलिटी इंस्पेक्शन (पेंटिंग)- 2 पद

पद की जानकारी

क्वॉलिटी इंस्पेक्शन (इलेक्ट्रिकल)- 2 पद फैब्रिकेशन असिस्टेंट(वेल्डर)- 6 पद आउटफिट असिस्टेंट फिटर (पाइप प्लंबर)- 6 पद मूरिंग एवं स्कॉफफोल्डिंग असिस्टेंट- 18 पद सेमी स्किल्ड रिगर- 2 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

फैब्रिकेशन असिस्टेंट (वेल्डर)- 10वीं पास होने के साथ वेल्डर ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

आउटफिट असिस्टेंट फिटर (पाइप)- प्लंबर)- 10वीं पास होने के साथ फिटर पाइप/प्लंबर ट्रेड में आईटीआई. कम से कम तीन साल का अनुभव भी जरूरी है.

मूरिंग एवं स्कॉफफोल्डिंग असिस्टेंट- 10वीं पास होने के साथ जनरल स्ट्रक्चरल/मूरिंग/स्कॉफफोल्डिंग/रिगिंग वर्क्स में कम से कम तीन साल कार्य का अनुभव/ट्रेनिंग होनी चाहिए.

आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें

Apply Online